Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून जिलें में ही डंडी कंडी के सहारे मजदूर बमीार को लेकर 9 किमी पैदल चले ग्रामीण

देहरादून जिलें में ही डंडी कंडी के सहारे मजदूर
बमीार को लेकर 9 किमी पैदल चले ग्रामीण
विकासनगर। उत्तराखंड ने इन 24 सालों में 10 मुख्यमंत्री के चेहरे देख लिए हैं, लेकिन उन्होंने विकास कितना किया? इसका जवाब वो लोग दे सकते हैं, जो मरीजों को कंधों पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलते हैं। ऐसी ही तस्वीरें चकराता से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में ग्रामीण डंडी कंडी के सहारे बुजुर्ग को लेकर करीब 9 किलोमीटर पैदल चले और सड़क तक पहुंचाया। जहां से उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई।
बता दें कि चकराता विधानसभा का दूरस्थ गांव उदांवा आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है। अभी भी उदांवा गांव विकास से कोसों दूर है। इस गांव में करीब 30 परिवार रहते हैं। बीती 13 फरवरी को गांव में एक बुर्जुग की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों ने बुर्जुग को अस्पताल पहुंचाने के लिए डंडी कंडी का इंतजाम किया। फिर उस पर बैठाकर ग्रामीण पैदल निकल पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *