राजनीतिराष्ट्रीय

10 गर्भगृह वाला कल्कि धाम मंदिर है बेहद खास, जिसका PM मोदी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कल्कि धाम का शिलान्यास किया। यह मंदिर कल्कि धाम निर्माण ट्रस्‍ट द्वारा बनवाया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल्कि मंदिर किस भगवान से जुड़ा है और इसकी खासियत क्या है? आइए जानते हैं…

संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान PM मोदी के साथ-साथ CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) मौजूद रहे। PM मोदी ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसके साथ ही, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अपने संबोधन में PM मोदी की तारीफ की और कहा कि PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे अभागे नेता हैं, जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *