पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने हनीट्रैप से सतेंद्र को फंसाया, ATS के एडीजी ने बताई मॉस्को से मेरठ तक पूरी कहानी
UP ATS Disclosure: यूपी के मेरठ में रविवार को UP ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के भारतीय एजेंट को गिरफ्तार किया। यूपी के हापुड़ का रहने वाला आरोपी सतेंद्र सिवाल मॉस्को के दूतावास में बतौर IBSA यानी इंडिया बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था।
यहीं पर उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स ने लड़की बनकर हनीट्रैप के जाल में फंसाया। उसके बाद सतेंद्र से सेना और अन्य विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ले ली। बताया जा रहा है कि अब सतेंद्र सिवाल भी अपने मंत्रालय के दूसरे कर्मचारियों को हनीट्रैप से फंसाने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद कर रहा था। बहरहाल सतेंद्र को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के कस्टडी रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया गया।
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि सतेंद्र आईएसआई के हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। वह बीते दो साल से आईएसआई हैंडलर सतेंद्र से युवती बनकर बात कर रहा था। उसे मोटी रकम और महंगे गिफ्ट का लालच देकर बरगलाया गया। हापुड़ के शाह महीउद्दीनपुर उर्फ श्यामपुर गांव का निवासी सतेंद्र 2021 से मॉस्को में तैनात है। सतेंद्र ने पैसों के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को रक्षा व विदेश मंत्रालय के अलावा भारतीय सेना की रणनीतिक गतिविधियों से जुड़ी अहम गोपनीय सूचनाएं भेजने का गुनाह कबूल किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए है।