Sunday, November 24, 2024
Latest:
राष्ट्रीय

Jharkhand Floor Test : कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की दी इजाजत

Jharkhand Floor Test: प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने हेमंत को विधानसभा में 5 फरवरी को नई सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दे दी है। मनी लॉन्ड्रिंग में सोरेन अभी न्यायिक हिरासत में हैं। शनिवार से ईडी उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

31 जनवरी की रात को ईडी ने किया था गिरफ्तार

हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में बरहेट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें 31 जनवरी की रात ईडी ने रांची के जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन की ओर से शनिवार को ही पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया गया कि उन्हें 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाए।

हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत

इस अर्जी पर बहस के दौरान सोरेन और ईडी दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश की। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किये गये कई आदेशों की नजीर पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *