चमोली में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, पर्यटन और कृषि को फायदा
लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश होने से फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड का एहसास ज्यादा होने लगा है। ऐसे में बर्फबारी होने से विंटर डेस्टिनेशन औली में कल शाम से ही बर्फबारी शुरू होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। साथ ही जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है।
वहीं निचले इलाकों में भी देर शाम से हल्की बारिश की फुहारें पड़ने लगीं जिससे जोशीमठ नगर का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ठंड और ठिठुरन के साथ क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। क्षेत्र के किसानों और पर्यटन कारोबारियों की भी इसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उम्मीद टिकी हुई है।
पर्यटन व्यवसायियों को फायदा
बर्फबारी से औली सहित चमोली के तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। इससे पर्यटन व्यवसायियों को फायदा होने लगा है। पर्यटकों को बर्फबारी देखने का मौका मिल रहा है।
किसानों को फायदा
बारिश से किसानों की फसलों को फायदा होगा। बारिश से फसलों में नमी बनी रहेगी और फसल अच्छी होगी।