हल्द्वानी में भू-माफियाओं का बड़ा खेल, 50 रुपये के स्टांप पर बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन
हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में भू-माफियाओं ने करोड़ों की सरकारी जमीन को 50 रुपये के स्टांप पर बेच दिया। इस मामले में प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 खाली प्लॉटों पर कब्जा लेते हुए खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगाने से संबंधित नोटिस बोर्ड लगाए।
इस मामले में एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त को 50 रुपये का स्टांप दिखाकर भूमि को खुद की बताने लगा। उसने बताया, कुछ समय पूर्व ही उसे एक व्यक्ति ने स्टांप में भूमि 14 लाख रुपये में बेची है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराए बगैर उसपर कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी भूमि बेचने वाले व्यक्ति का नाम-पता बताता है तो उनका सारा पैसा वापस दिला दिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस भू-माफियाओं की तलाश कर रही है।
इस मामले से जुड़े कुछ सवाल
- भू-माफियाओं ने इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन को कैसे बेच दिया?
- इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की क्या भूमिका है?
- क्या इस मामले में किसी बड़े गठजोड़ की आशंका है?
इन सवालों के जवाब से ही पता चल सकता है कि इस मामले में कितनी गंभीर गड़बड़ी हुई है।