Bharat News:- देवभूमि उत्तराखंड में जल्द ही नई महिला नीति लागू नई महिला नीति का प्रारूप राज्य महिला आयोग कि तैयार पूरी।
उत्तराखंड
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जानकारी देते हुए सबसे पहले आयोग के बीते दो वर्षो की उपलब्धियां को मीडिया से साझा किया साथ ही महिला नीति पर फोकस करते हुए
उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए महिला नीति का फाइनल ड्राफ्ट जल्द ही शासन को सौंपा जायेगा महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि महिला आयोग ने अभी तक सैकड़ों परिवारों को टूटने से बचने का भी कार्य किया है। इसके साथ महिलाओं के उत्थान को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग लगातार सक्रिय है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी के मामले में प्रदेश के सभी 13 जिलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी आम लोगों को जागरुक किया गया है।